खंडहर नुमा मकान में लटकता मिला युवक का शव:हत्या की आशंका से फैली सनसनी

बिजनौर/स्योहरा-निकटवर्ती ग्राम मुबारकपुर गढ़ी में खंडहर नुमा मकान में एक युवक का शव छत के कुंदे से लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर मामले को आत्महत्या दर्शाने के उद्देश्य से फांसी पर लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम मुबारकपुर घड़ी निवासी 35 वर्षीय रजनीश चौधरी परिवार सहित उत्तराखंड के ज्वालापुर रोशना बाद में किसी कारखाने में मजदूरी करता था सोमवार की शाम और मंगलवार की प्रातः ग्राम वासियों ने उसे गांव में ही घूमते देखा था दोपहर 1:30 बजे के आसपास ग्रामीणों ने एक खंडहर नुमा मकान में रजनीश का शव छत के फंदे से लटका देखा जिसे देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई मामले की सूचना थाने को दी गई। मृतक का शव छत के कुंदे से लटका हुआ था किंतु मृतक के पांव जमीन पर ही रुके हुए थे। साथ ही मृतक की एक चप्पल पैर में थी जबकि दूसरी पैर के नीचे दूसरी चप्पल दबी हुई थी । ग्रामीणों ने बताया कि जिसे टूटे फूटे घर में रजनीश का शव मिला है वह भी मृतक का है मृतक रजनीश का एक छोटा भाई अवनीश काफी समय से लापता है जबकि मृतक का भी घर में जंगल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है मृतक के पिता अजय पाल व मां का 20 वर्ष पहले देहांत हो चुका है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अर्चना सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली कार्यवाहक धामपुर प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-अनमोल सक्सेना,बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *