चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के दीन दयाल उपाध्याय नगर से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व उनके जनप्रतिनिधी भले ही मंचो से यूपी में विकास के दावे करते हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है, क्षेत्र में विकास कार्य न होने के कारण आक्रोशित वार्ड वासियों ने सभासद पति को बंधक बनाया और मामले की शिकायत जब जनप्रतिनिधि व अधिकारी से सभासद पति ने की तो जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझे।यह तस्वीर यूपी के जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक चतुर्भुजपुर की है, जहां विगत 30 वर्षों से परेशान नाली की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासी अपनी फरियाद कई बार संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की लेकिन समस्याओं से निजात ना मिलता देख आक्रोशित वार्ड वासियों ने आज सभासद पति को घंटो बंधक बनाकर चौराहे पर बैठा दिया और विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाने के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि को वार्ड में वोट मांगने के प्रवेश से वर्जित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग विगत कई वर्षों से इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि वह उच्चाधिकारियों से करते आ रहे हैं लेकिन उनके कानों में जू तक नहीं रेंगा जब जनप्रतिनिधि हमारी समस्या को नहीं सुन रहे हैं तो उन्हें इस वार्ड में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं। हम लोग इस बार लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाकर इसका विरोध करेंगे।
इस संदर्भ में सभासद पति भी वार्ड वासियों के समक्ष अपनी मजबूरी सुनाते हुए बताया कि वार्ड की समस्या की समाधान के लिए हम कई बार इओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अधिकारी मेरे वार्ड की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं सभासद पति ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है,कि कुछ माह पूर्व में समस्याओं नगर के विकास कार्य के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये का टेंडर पास किया गया है और सभी सभासदों के वार्ड में तीस से चालिस लाख रुपये वार्ड में विकास कार्य करने के लिए दिया गया है जबकि हमारे वार्ड में ग्यारह लाख रुपये से भी कम विकास कार्य के लिए धन आवंटन कराया जाता है।
आपको बता दें कि यह क्षेत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का संसदीय क्षेत्र है और जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो यूपी के अन्य सांसदों के संसदीय क्षेत्र का क्या हाल होगा जरा आप भी कल्पना कीजिये।
रंधा सिंह चन्दौली