बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय क्षेत्र पंचायत की बैठक मे विभिन्न कार्यों के लिए लगभग दो करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया है। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक मे कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लाक प्रमुख किरन यादव की अध्यक्षता में बीडीसी व ग्राम प्रधानों की बैठक में बीडीओ आनंद विजय यादव ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाया। बैठक मे पिछले कार्यों की पुष्टि करते हुए विभिन्न गांव में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, सामुदायिक शौचालय समेत करीब दो करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया है। क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने सरकार की योजना पर प्रकाश डाला और क्षेत्र मे हुए विकास की सराहना की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, ममता गंगवार, डॉ संचित शर्मा, बीईओ प्रियांशी सक्सेना, सीडीपीओ राखी गुप्ता, सचिव रचित अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, शेर सिंह, श्वेता पाल, प्रधान विद्याराम मौर्य, जितेंद्र गंगवार, कड़े राम, बीडीसी मुनीष सहित सैकड़ों बीडीसी प्रधान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव