क्षेत्र पंचायत कर्तिया रिखणीखाल में हुई 116 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग: दी गयीं फर्स्ट एड की दवाइयां

उत्तराखंड- प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडा के क्वारंटाइन में रह रहे विविध केंद्रों जवाड़ियूंरौला,दियोड़,बिरोबाड़ी, राप्रावि दियोड़, राप्रावि कांडा, पंचायत घर, हाईस्कूल कांडा , राप्रावि तैड़िया तथा होम कोरंटाइन में रह रहे कुल 68अड़सठ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जबकि राजकीय इंटर कालेज कर्तिया तथा राप्रावि कर्तिया में रह रहे अड़तालीस प्रवासियों की स्क्रीनिंग राजकीय इंटर कालेज कर्तिया में की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी के निर्देशन् में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ कुणाल द्वारा क्वारंटेड लोगों को आवश्यक जानकारी दी तथा विविध लक्षणों , प्रभावों और क्षेत्रीय लोगों से दूरी अनुपालन सुरक्षा उपाय बताए। डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा सभी ग्रामवासियों, प्रवासियों,क्षेत्रवासियों से सहयोग और सद्भावना की अपील करते हुए हरसंभव मदद की अपेक्षा की। नियमित रूप से हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग अपनी आदतों में शामिल करने पर जोर दिया।क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को हो रही परेशानियों के निवारणार्थ ग्रामप्रधानों,पट्टी पटवारी तथा नोडल अधिकारियों से मिलकर के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।जुई में रह रहे सोलह लोगों की भी जांच करवाई गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कांडा अनीता देवी, अनिल कुमार, प्रधान कर्तिया शर्मिला देवी,दीपक सिंह उर्फ मिंटू भाई,नोडल अधिकारी जयवीर सिंह,पट्टी पटवारी रिजवान खान, महेंद्र सिंह रावत डॉट्स सुपरवाइजर, रणबीर, हरीश भारती, सहायक नोडल अधिकारी दिनेश बिष्ट ,जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।प्रत्येक कोरंटाइन सेंटर के लिए आवश्यक दवाओं का भी प्रबंध किया गया। जिसमें बच्चों की व मौसमानुकूल वाइरल खांसी जुकाम बुखार, शारीरिक जलत्रास, यूरीनरी ,भूख न लगना,पेटदर्द,गैस कब्ज की दवाइयां भी दी गई।सभी स्वस्थ एवं मंगलमयी जीवन की शुभेच्छा व्यक्त कर चौदह दिन बाद घर पर सुरक्षित वापसी की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *