बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने प्रदेश विधानसभा के चालू बजट सत्र मे उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं और जागरूक लोगों द्वारा सुझाए गए 17 विकास कार्यों के प्रस्ताव सोमवार को विधानसभा की याचिका समिति में विचारार्थ और अनुमोदन के लिए पेश किए है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने फोरलेन पर आबाद होने के बावजूद विकास के मामले में कई दशक पीछे घिसट रहे बेहद फिसड्डी अपने मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में भी विकास का पहिया तेजी से चलवाने की दिशा में गंभीर पहल की है। बताते चले कि डॉ. डीसी वर्मा समेत प्रदेश भर के 13 विधायक इस प्रतिष्ठित समिति के सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. हृदयनारायण दीक्षित इस समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। पूर्व में भी डॉ. वर्मा के कई प्रस्तावों पर समिति की हरी झंडी मिलने के बाद मीरगंज क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य कराए भी गए है। विधायक डॉ. वर्मा की गंभीर पहल के बाद इन सभी 17 प्रस्तावों को समिति की जल्द मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। इन सबमे सबसे अहम प्रस्ताव है फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में ठिरिया खेतल, रहपुरा जागीर, चिटौली, उनासी, खिरका जगतपुर गांवों को जोड़कर उसे नगर पालिका परिषद का दर्जा दिलवाना। अगर ऐसा होता है तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगेगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने यह प्रस्ताव विधायक डॉ. वर्मा के समक्ष रखा था। बता दें कि विधायक डॉ. वर्मा ने दो साल पहले इलाके के सबसे बड़े कस्बानुमा गांव दुनका को भी नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने की पहल की थी। समिति का प्रस्ताव फिलहाल शासन स्तर पर विचाराधीन है। विधायक दुनका को भी नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने के लिए शासन मे पैरवी कर रहे है। जल्द ही दुनका नगर पंचायत का दर्जा मिलने की उम्मीद भी है। विधायक डॉ. वर्मा ने क्षेत्रवासियों की मांग पर हल्दीकलां में राजकीय पशु चिकित्सालय की स्थापना कराने, मीरगंज में राजकीय पॉलीटेक्निक बनवाने, रफियाबाद में पुलिया निर्माण के प्रस्ताव भी याचिका समिति में चर्चा और मंजूरी के लिए पेश किए हैं। साथ ही याचिका समिति में पेश किए गए मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रस्तावों में गांव जगदीशपुर में कुल्ली नाले पर पुलिया, पड़री खालसा से कैथोला बेनीराम तक डामर रोड, बढ़ैपुरा-दाढ़ा के बीच रोड निर्माण, तातारपुर में पुलिया निर्माण, शंखा-मढ़ौली रोड से टियूलिया तक सड़क निर्माण, धनेटा-शीशगढ़ रोड का चौड़ीकरण, धन्तिया-दियोरिया अब्दुल्लागंज के बीच नाला, रोड और पुलिया निर्माण, खमरिया आजमपुर में पुलिया निर्माण, मढ़ौली-अगरास के बीच शंखा नाले पर पुल और सड़क का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं। विधायक को इन विकास कार्यों के प्रस्ताव देने वालों में रामप्रकाश गंगवार, टीकाराम कश्यप, प्रेमपाल वर्मा, सतेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख भद्रसेन गंगवार, खेमपाल वर्मा, चेतराम लोधी, नेतराम गुर्जर, नत्थू लाल गंगवार, रामपाल गंगवार, वीरपाल पांडे, भगवान सिंह गंगवार, रामनरेश सिंह, अशोक कुमार गंगवार आदि भाजपाई शामिल हैं।।
बरेली से कपिल यादव