क्षेत्र के असहाय लोगों को वितरण की गयी खाद्यान्न सामग्री

वाराणसी/चोलापुर- कोरोना में लॉक डाउन लागू होने से बेरोजगार व असहायों के मदद के लिए प्रतिदिन लोग आगे आ रहे हैं। आज शनिवार को अजगरा चौकी क्षेत्र के कुरौली(नियार) मॉ भगवती देवी के मंदिर पर दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल/सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा प्रवीण कुमार मिश्रा (अधिवक्ता) एवं माँ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व डॉ गौरीशंकर दुबे,चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम प्रताप सिंह, महेश पाण्डेय (पत्रकार), श्रवण सेठ ने क्षेत्र के 15 लोगों को खाद्यान्न का सामान दिया। उक्त सामग्री को देते हुए चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम प्रताप सिंह और मौके पर मौजूद अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने और भी मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान सोनु मिश्रा, बबलू सिंह,अंशु मिश्रा, मनीष मिश्रा,डिंपल मिश्रा, मंगला सिह,गुड्डू मिश्रा, अजय मिश्रा, अमित मिश्रा समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *