मीरजापुर – पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र विन्ध्याचल व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन का पावन पर्व प्रत्येक थानों चौकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस को अपने बीच पाकर बहनों में भी अपार खुशी महसूस की गई।
कोतवाली शहर परिसर में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी , प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार यादव व पुलिस टीम द्वारा स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र की बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया गया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षावचन के साथ समस्त उपस्थित बहनों को उपहार प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बहनों को रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाने हेतु सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए समस्त प्रमुख बाजारों, चौराहों व प्रमुख स्थानों पर प्रत्येक थाने पर नियुक्त एण्टीरोमियों दस्ता मौजूद रहा जिससे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था रोज की भाति पर्व के दिन भी रही।
स्त्री अपराध की रोकथाम हेतु दिनांक 27.08.2018 से अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में प्रत्येक गांव में जनचौपाल का आयोजन मीरजापुर पुलिस द्वारा किया जाएगा जिससे महिला सम्बन्धी अपराधों को रोका जा सके और प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट