क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बनारस के बालक व बालिकाओ ने मारी बाजी

पिंडरा/वाराणसी- गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार से शुरू हुई क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंदर 14 में वाराणसी के छात्रों का दबदबा रहा। फाइनल में 4 स्वर्ण पदक हासिल की।
शुक्रवार से शुरू 3 दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के प्रारम्भ में दो मिनट का सभी ने मौन रख पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद औपचारिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अंडर 14 आयु वर्ग के 28 से 30 किलो भार वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर के बालक व बालिकाओ ने फाइनल में सभी स्थानों पर कब्जा जमाया।जिसमे निशांत पटेल,अतुल,शिवम व अमित ने स्वर्ण पदक जीता।प्रतियोगिता में मऊ, महराजगंज,पिथौरा, कौशाम्बी, मेरठ, मुज्जफरनगर, अलीगढ़ समेत 12 जिलों के नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।
इस दौरान प्राचार्य पीके सिंह,उपप्राचार्य एसपी त्रिपाठी, उत्तरप्रदेश मुकेबाजी संघ के सहसचिव देवेंद्र सिंह, वाराणसी के सह सचिव शशि प्रकाश सिंह, खेल शिक्षक के एन मोहंती,राकेश पांडेय,अभय कुमार, गोपाल शाही व मनमोहन समेत 12 जिलो से आये प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
शनिवार से अंडर 17 व 19 के मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *