मुज़फ्फरनगर / मंसूरपुर – क्षेत्रीय किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पेड़ कटान रोका साथ ही पेड़ कटवा रहे ठेकेदार को दौड़ाया ।
जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर पुलिस चौकी के सामने कुछ किसानो की जमीन रेलवे कॉरिडोर ने खरीदी थी जिसका कुछ किसानो को मुआवजा मिला और कुछ को नही।वहीं जमीन पर खड़े हरे पेड़ों का मुआव्जा तक लोगो को नही मिला और रेलवे ने ठेकेदारो के माध्यम से जमींन अधिग्रहण करते हुए वहां खड़े पेड़ों को कटवाना शुरू कर दिया ।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में किसान व किसान नेताओं का मौके पर जमावड़ा लग गया जिस पर किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पेड़ काट रहे ठेकेदारों और कर्मचारियों को मौके से भगा दिया ।और इस मामले की सूचना कर घटना स्थल पर पुलिस भी बुलवा ली और पेड़ से भरी ट्रैक्टर ट्राली सहित एक युवक को पुलिस हिरासत में दे दिया ।जमींन मालिक और किसानो ने कहा कि जब तक पीड़ित किसानो का उनकी जमीन का मुआवजा नही मिल जाता तब तक जमीन और पेड़ों पर किसी भी तरह का काम नही होने दिया जायेगा।
किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां रेलवे को जमीनर एक्वायर हुई थी।जिसका मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिला रेलवे के सुपरवाइजर व ठेकेदार ने पेड़ कटवाने शुरू कर दिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को जैसे ही मालूम हुआ तो उन्होंने ग्राम जड़ौदा से एहसान त्यागी जिला महासचिव व ग्राम नरा अध्यक्ष मुबारिक राव व ग्राम जड़ौदा से नोमान त्यागी आदि कार्यकर्ता मौके पर बुलवा लिए ।कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजू अहलावत व पुलिस को सूचना दी और ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के हवाले कर दी मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत भी पहुंचे।
राजू अहलावत ने पुलिस को ठेकेदार व उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा और चेतावनी दी कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता जब तक पेड़ नहीं काटने देंगे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह