तिलहर, शाहजहांपुर। जीजीआईसी क्वारंटीन सेंटर में हरियाणा से आए एक मजदूर को बुखार आ गया, इससे वहां हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज का सैंपल लेने के लिए जिला मुख्यालय ले गई। पूरे क्वारंटीन सेंटर को नगर पालिका की टीम द्वारा सेनेटाइज कराया गया। चिकित्साधीक्षक ने सेंटर में मौजूद सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए। हरियाणा से आए 136 प्रवासी मजदूरों को जीजीआईसी में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में ठहराया गया है। मंगलवार सुबह एक मजदूर को तेज बुखार आ गया और उसने यह बात ड्यूटी पर तैनात राजस्व अधिकारियों को बताई। यह सूचना आगे पहुंची तो अफसरों में हड़कंप मच गया। सीएचसी से पहुंची टीम ने सबसे पहले प्रवासी मजदूर की थर्मल स्क्रीनिंग की। बुखार तेज होने पर उसे डॉक्टरों द्वारा दवा दी गई। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्साधीक्षक डा. कमरुज्जमा डॉक्टरों की एक टीम के साथ सेंटर पर पहुंचे और उन्होंने पूरी पड़ताल की। इसके बाद बीमार मजदूर को सैंपल लेने के लिए जिला मुख्यालय एंबुलेंस से भेज दिया गया। चिकित्साधीक्षक डा. कमरुज्जमा ने बताया कि मजदूर दूसरे प्रदेश से और कई लोगों के संपर्क में हो कर आए हैं। मजदूर को बुखार आया है, इसलिए उसका सैंपल लिया जा रहा है। एहतियात जरूरी है, नॉर्मल बुखार भी हो सकता है। फिलहाल जांच के बाद ही आगे की स्थिति पता लगेगी।।
रिपोर्ट :- कपिल यादव