शाहजहांपुर। मेडिकल कालेज में परिवार समेत क्वारंटीन युवक की मौत हो गई थी, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ से युवक और उसके परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट जल्द भेजे जाने की गुजारिश की गई थी। शनिवार सुबह सीएमओ डा. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक और उसके परिवार के अन्य सभी सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर जैतीपुर स्थित युवक के गांव में एडीओ पंचायत लगातार कैंप किए हुए हैं। सीओ मंगल सिंह रावत ने भी निरीक्षण किया है, साथ ही एसओ राजेश सिंह भी पुलिस फोर्स गांव में ही डटे हुए हैं। बताया जाता है कि 20 दिन पहले युवक के दो भाई दिल्ली से आए थे, उन्हें किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं थी। वह स्वस्थ बताए गए। इधर छह सात दिन से युवक को खांसी आ रही थी, उसे श्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तब उसे गुरुवार को मेडिकल टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और कोरोना जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए, लेकिन शुक्रवार रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। यह खबर शाहजहांपुर वासियों के लिए बेहद ही डरा देने वाली थी, लेकिन शनिवार सुबह तीनों ने आधिकारिक तौर पर यह बताया कि युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।।
– बरेली से कपिल यादव