*ओरछी स्थित अस्पताल में 2 दिन पहले क्लीनिक पर हुई थी बदतमीजी गाली गलौज व तोड़फोड़
चंदौसी- आज मंगलवार को सभी डॉक्टर एकत्रित हुए डॉक्टर के साथ आए दिन मरीज के साथ तिमारदार और बुलाते हैं कुछ संगठन के साथ करते हैं आए दिन डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है आज दिनांक 9.01.2024 को IMA के डॉक्टर्स की एक बैठक हुई जिसमें डॉ. सबीता वार्ष्णेय व डॉ. राजीव गुप्ता के अस्पताल पर हुई तोड़फोड़ जिसमे डॉ. सबिता के साथ मार पिट, गली गलोच वा अस्पताल मे तोड़फोड़ वा गुंडागर्दी से बंद कराने की धमकी के समधर्व मे डॉक्टरों ने उनकी जान माल पर अपना रोष जताया डॉ. सविता की इन्क्वारी सीएमओ जिला जनपद बदायूं के द्वारा चल रही है उक्त अवधि मे डॉ. सविता को किसी भी प्रकार से पुलिस वा मरीज के परिजनों द्वारा प्राररित किया गया तो IMA सम्भल बदायूं,चंदौसी के सभी डॉक्टर विवश हो कर हड़ताल पर चले जायेंगे इस मीटिंग मे अध्यक्ष डॉ. राहुल गोयल सचिव डॉ. शेखर वार्ष्णेय, डॉ. श्याम गुआनी , डॉ. वैभव कृष्णाडॉ.डॉ. राम वार्ष्णेय सलिल दीक्षित, डॉ. सर्वेश सक्सेना, डॉ. हरी प्रकाश, डॉ. संतोष, डॉ. रजनीश, डॉ. कमल किशोर, डॉ. वंदना सक्सेना, डॉ. विधुशी, डॉ. अनुविंद, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. जितेंदर, डॉ. रोहित, डॉ मयंक आधि डॉ उपस्थित रहे