मीरजापुर- तस्करों द्वारा गोवध हेतु ले जाये जा रहे 05 राशि गोवंश मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद ।आज पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कछवां विजय प्रताप सिंह व ओम प्रकाश पाल अपने थाना क्षेत्र में गश्त चेकिंग में लगे थे कि थाना कछवा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बजरडीहा के पास बिना रजिस्ट्रेशन नं0 की महिन्द्रा पिकअप गाड़ी आती दिखाई पड़ी ।जिस वाहन को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया पर वाहन चालक वाहन की गति को तेज करके भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर क्रूरतापूर्वक लदे 05 राशि गोवंश को बरामद किया गया। थाना पुलिस की इस कार्यवाही से गोतस्करों द्वारा किये जा रहे अपराध पर अंकुश लगेगा। इसी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 238 /17 धारा3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
क्रूरतापूर्वक लदे 05 राशि गोवंश को बरामद
