बरेली- क्राइम कंट्रोल और विजिलेंस के नाम पर ब्लैकमेलिंग का गैंग चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कस रहा है। एक बहू की शिकायत पर उसके खुराफाती ससुर और उसके गैंग के लोगों के खिलाफ रंगदारी और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह गैंग एक कथित संस्था के नाम पर फर्जी क्राइम कंट्रोल और विजिलेंस का काम करता है। इसका संचालक एक आइसक्रीम कंपनी का पूर्व कर्मचारी और उसके गैंग के लोग हैं। इन सभी की हरकतों पर पुलिस अधिकारियों ने कड़ा रूप अख्तियार किया है। अधिकारियों का कहना है कि क्राइम कंट्रोल करना और विजिलेंस का काम करना पुलिस का काम है इसके नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले और रंगदारी वसूलने वालों को जेल भेजा जाएगा।
मामला प्रेम नगर की नेहरू पार्क कॉलोनी में रहने वाली शालिनी सक्सेना का है शालिनी की शादी कुछ साल पहले शिव गार्डन कॉलोनी के रहने वाले अजय सक्सेना के बेटे प्रहर्ष सक्सेना के साथ हुई थी। शालिनी को कुछ ही वक्त में अपनी ससुराल में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसको लेकर दोनों ही परिवारों में संबंध खराब हो गए विवाद अदालत में बेचारा दिन है शालिनी का आरोप है कि उसके ससुर अजय सक्सेना एक आइसक्रीम कंपनी में काम किया करते थे कंपनी से उसको हटाए जाने के बाद से वह गलत कामों में लिप्त हो गए क्राइम कंट्रोल और विजिलेंस के नाम पर उनकी और उनके गैंग की एकत्रित संस्था है जिसके नाम पर वह लोगों के खिलाफ तरह का पत्राचार कर उनको परेशान करते हैं धमकाते हैं और ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हैं उनके इस काम में शास्त्री नगर का रहने वाला आशु सक्सेना उर्फ दीपक मास्टरमाइंड है यह व्यक्ति अपना पता मिलक रामपुर का बताता है लेकिन रहता यही बरेली में है इसके अलावा उनके साथ भूरी सिंह अखिलेश निगम अजय सक्सेना की पत्नी प्रमिला सक्सेना उनका बेटा प्रकल्प सक्सेना व प्रकाश सक्सेना व अन्य कुछ लोग और भी शामिल हैं।
शालिनी सक्सेना का कहना है कि उनके पिता बैंक से रिटायर हैं तथा बुजुर्ग हैं वह अदालत में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए अपने पिता के साथ ही अक्सर कोर्ट आती जाती हैं जहां उनके ससुर अजय सक्सेना उसको अक्षर घूर घूर कर देखता है तथा धमकता है वह अक्सर अपने गले में एक पुलिस जैसा दिखने वाला लाल नीले रंग का कार्ड भी डाले रहता है तथा खुद को पुलिस विजिलेंस का कोई अवसर बताता है शालिनी का आरोप है कि 28 जुलाई को वह कोर्ट गई थी जहां उसकी और उसके पिता अशोक सक्सेना को अजय और उसके साथियों ने मां बहन की गालियां दी और यह कहते हुए धमकाया कि मुकदमे वापस लेने हैं और पांच-पांच लाख रुपए दे दें नहीं तो पूरे घर खानदान को बर्बाद कर दूंगा साथ ही यह भी कहा कि ससुराल में रहने के दौरान अजय उसकी पत्नी पर मिला बेटे प्रकल्प पति पर हर्ष ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली हैं जिसको वह जब चाहे इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा शालिनी इस गैंग से बुरी तरह डर गई इन लोगों ने शालिनी व उसके मायके पक्ष के लोगों का जीना दुभर कर दिया है
मुख्यमंत्री जी के पोर्टल आईजीआरएस को यह गैंग हर दिन हथियार की तरह इस्तेमाल करता है उसकी और उसके परिवार की व्यापार की तमाम शिकायती अजय सक्सेना और उसके गैंग की ओर से की जा चुकी हैं जिससे वह लोग रात दिन परेशान व खतरे में रहते हैं शालिनी का कहना है कि उसके ससुर राजा सक्सेना और उसकी गैंग के लोग पुलिस की विवेचना की विवेचना करके उसके घर पर धमकी भरे पत्र भेज रहे हैं रजिस्टर्ड डाक से भेजे जा रहे हैं इन पत्रों के लेटर पैड पर क्राइम कंट्रोल व विजिलेंस की इस कथित संस्था का नाम लिखा होता है तथा इन धमकी भरे पत्रों को आशु भाई के नाम से भेजा जा रहा है ऊपर अजय सक्सेना भूरी सिंह व अखिलेश निगम का भी पद के साथ नाम लिखा हुआ होता है कोतवाली पुलिस ने आज इस मामले में रंगदारी मारपीट व धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले में कॉल रिकॉर्ड के आधार पर अन्य तथ्यों के आधार पर गैंग से जुड़े हुए अन्य लोगों की तलाश करेगी।
– बरेली से आशीष जौहरी