बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा के सभागार मे शनिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद चौहान पर अभद्रता का आरोप लगाया, जबकि उन्होंने किसी हंगामे से इंकार किया। गांव अंगूरी ठाकुरान के बीडीसी गोपेंद्र पाल सिंह व महगवां ऊंचा के सुरेश सिंह ने बीडीओ सुखपाल सिंह से पिछली बैठक का का ब्यौरा मांगा। इसी दौरान तारीख पूछने पर अरविंद चौहान भड़क गए और कहा-सुनी के बीच सदस्यों को बाहर निकालने व बाहर निपटने की धमकी दे डाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बैठक में ब्लॉक प्रमुख रजनी चौहान की अध्यक्षता में करीब दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए और सांसद छत्रपाल गंगवार व विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने इसी राशि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया। बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पर सरकारी धन को निजी हित मे खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्लॉक प्रमुख ने सबसे ज्यादा सरकारी धन का उपयोग अपने परिजनों के बारात घरों तथा मकानों, दुकानों आदि के सामने इंटरलॉकिंग सड़कें बिछवाने में किया है। बीडीओ सुखपाल सिंह ने कहा कि बैठक में सामान्य नोकझोंक हुई थी। ब्लाक प्रमुख पति अरविंद चौहान ने सभी आरोपों को निराधार बताया।।
बरेली से कपिल यादव