सादड़ी/राजस्थान| बालिकाओं में कौशल विकास समय की मांग है। कौशल विकास से ही कुशल भारत बनेगा। समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उक्त उदगार पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचला राम मेघवाल ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि चंपा लाल सोलंकी ने स्वावलंबी व परिश्रमी बनने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात शिविर प्रभारी शकुंतला जैन ने शिविर की जानकारी दी। कक्षावार दलों का गठन कर सामुदायिक स्वच्छता सेवा कार्य वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी कविता कंवर सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी हरीश कुमार समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया