कौन बनेगा करोड़ पति की तर्ज पर चॉकलेट पति पर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर -फतेहपुर जनपद से खागा तहसील के विकास खण्ड विजयीपुर में शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में आज बच्चों की मजबूती हेतु एक इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के तर्ज पर आयोजित करते हुए सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मजीत सिंह समाज सेवी रहें।
विजयीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बच्चो में प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसलिए अपने विद्यालय के बच्चों को मजबूत करने हेतु इस सदी में फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के तर्ज पर प्रतियोगिता करके का उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है वही बच्चों को उत्तम प्रदेश के साथ साथ सशक्त भारत के निर्माण का भी ज्ञान दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर “कौन बनेगा चाकलेट पति प्रतियोगिता का महानायक” का आयोजन कर हर कक्ष से एक बच्चे का चयन करके हाट सीट पर बैठाकर हिंदी, गणित, अंग्रेजी के साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नो की झडी लगा दी गयी। चयनित बच्चों ने सबके उत्तर देकर चाकलेट पति का खिताब जीत लिया। कक्षा 1 से सत्यम सिंह, कक्षा 2 से अंकित सिंह ,कक्षा 3 से श्रद्धा सिंह, कक्षा 4 से शिखा त्रिवेदी और कक्षा 5 से साक्षी देवी ने यह खिताब जीता। विजेता सभी बच्चों ने 30- 30 चकलेट प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को 10 प्रश्नो के बाद तीन लाइफ लाइन दी गई। लेकिन बिना लाइफ लाइन के ही बच्चों ने प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता के बीच बीच में अमिताभ बने प्रधानाध्यापक ने दर्शक दीर्घा मे बैठे बच्चों से भी सवाल दागे। जिसमें बहुत से बच्चों ने चाकलेट जीती। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक की यह अनूठी पहल से बच्चों में आत्म विश्वास के साथ साथ उन्हे सशक्त भारत के निर्माण की ओर अग्रसर बनाने का अनुभव प्राप्त हुआ।

राम बहादुर निषाद फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *