महाराष्ट्र/अकोला। एक हाथ से ताली नही बजती यह कहावत कई बार सुनाई जाती है लेकिन अकोला के अमोल अनासने ने इस कहावत को झूठा ठहराया है ।
अमोल ने 1 घंटे में बिना रुके 7000 बार एक हाथ से ताली बजाकर एक्ससीलुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और उन लोगो के लिये एक प्रेरणा बने जो कहते है कि यह काम मुमकिन नही है।
अमोल को अब तक कई रिकॉर्ड और अवार्ड मिल चुके है । उन्हें एक्ससीलुसिव सोशल आवर्ड और एक्सक्लूसिव गोल्डन अवार्ड से भी नवाजा गया है। उन्होंने पद्मश्री 2020 के लिये भी अपना आवेदन किया था ।
एक हाथ से ताली बजाने के साथ साथ अमोल को डोनाल्ड डक कार्टून की हूबहू आवाज निकालने में भी महारत हासिल है । बहुत जल्दी ही अमोल 1 मिनट मे एक हाथ से सबसे ज्यादा ताली बजाने का रिकॉर्ड भी बनाने वाले है।
कौन कहता है कि एक हाथ से ताली नही बजती
