कोड़ल ग्राम पंचायत में चल रहा मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार सुदूर सड़क निर्माण मे दहाड़ रही जेसीबी

*दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत की कोड़ल ग्राम पंचायत का मामला प्रवासी मजदूरों पर भारी है सरपंच सचिव की मनमानी- मनरेगा योजना में कर रहे भ्रष्टाचार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
—————————————-
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा -कोरोना संक्रमण के चलते अपना कामकाज छोड़कर घर लौटे प्रवासी मजदूरों को काम दिए जाने की मंशा से इस बार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा)के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सरकार चौहान के निर्देश थे कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनके ही गांव और पंचायत में काम दिया जाए लेकिन शासन की इस मंशा पर कुछ सरपंच सचिव और रोजगार सहायक सचिव पानी फेर रहे हैं स्थिति यह है कि मनरेगा के तहत मजदूरों से कार्य कराया जाना चाहिए लेकिन शिवराज सरकार के विधायक की विधानसभा क्षेत्र में ही यह काम जेसीबी मशीनों से कराया जा रहा है ऐसा ही मामला तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोड़ल में सामने आया है जहां पर मनरेगा के तहत कोड़ल ग्राम पंचायत में सुदूर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों से काम कराया जाना था लेकिन इसके लिए यह काम मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीनों से किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कोड़ल में मनरेगा के तहत 20 लाख रुपये की लागत से यह सड़क स्वीकृत हुई थी जब इस संबंध में कुछ लोगों से जानकारी ली गई है तो पता चला कि यह कार्य मशीन से किया जा रहा है जिसमें सरपंच सचिव और रोजगार सहायक सचिव की अधिकारियों से मिलीभगत के चलते शिवराज सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सारा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से जोरों पर चल रहा है और पंचायत के सरपंच सचिवों के हौसले बुलंद है और प्रवासी मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहे हैं लेकिन क्या करें जिसकी सरकार है और उसका ही क्षेत्र में विधायक है लेकिन विधायक जी तो सिर्फ अपने नेताओं को बचाने में ध्यान देते हैं और इन गरीब मजदूरों तरफ कभी ध्यान ही नहीं गया सिर्फ चुनाव के समय नेताओं को याद रहता है कि यह गरीब परिवार भी हमारा है क्योंकि इनकी ही एक वोट से कुछ भी हो सकता है लेकिन अब तो सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं की ओर ध्यान है इन पंचायतों तरफ ध्यान नहीं जाता है लेकिन अब क्या कर सकते हैं जिसकी सरकार उसके ही सभी अधिकारी -लेकिन इस मामले को सोमवार को जरुर पढ़ें की इस पंचायत द्वारा प्रवासी मजदूरों के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है और अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए बैठे हैं ।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *