कोहाड़ापीर शाह बाबा के कुल में उमड़े अकीदतमंद, विमान हादसे मे जान गंवाने वालों के लिए हुई दुआ

बरेली। कोहाड़ापीर शाह बाबा के कुल की रस्म रविवार को अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया। शुरुआत सुबह कुरानख्वानी से हुई। उसके बाद दरगाह पर संदल पेश किया गया। दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी, वसी अहमद वारसी, नईम वारसी, अकरम वारसी, सलीम रजा ने दरगाह पर हाजिरी देकर चादरपोशी की। फनकार मोबिन नियाजी ने कलाम पेश किए। उसके बाद रंग | शरीफ पढ़ा गया। सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसमें देश मे अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। उसके बाद अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दुआ की गई। चौधरी असलम मियां ने बताया उर्स के मौके पर इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी और कोहाड़ापीर चौकी इंचार्ज को सम्मानित किया गया। सभी कार्यक्रम दरगाह प्रबंधक चौधरी अहमद मियां की देखरेख में हुए। कुल शरीफ की रस्म में खानकाह-ए-निजामिया के गद्दीनशीन पाशा मियां निजामी, हाजी नुरुल्ला, कसमउद्दीन घोसी, हाजी अशरफ खां आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *