बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की देर शाम नेशनल हाईवे पर वीआईपी ड्यूटी मैं बरेली जा रहे दरोगा की कार आवारा पशु से टकरा गई। जिससे आवारा पशु घायल हो गया और दरोगा की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही दरोगा की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से बच गयी। हालांकि अचानक ब्रेक लेने से दरोगा चोटिल हो गया। थाना मुरादाबाद के मुंडा पांडे निवासी दरोगा ओमवीर सिंह बिजनौर से बरेली वीआईपी डयूटी में जा रहे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पार करते ही उनकी कार हाइवे पर घूम रहे सांड से टकरा गयी। हादसे मे सांड घायल हो गया। वही अचानक ब्रेक लेने से दरोगा की कार अनियंत्रित होकर खाई मे पलटने से बच गयी।लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाने से सिर स्टेरिंग में टकरा गया। जिससे वह चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरोगा का प्रथम उपचार कराकर बरेली भेज दिया। वही घायल हुए आवारा पशु को क्रेन की मदद से नगर पंचायत की गाड़ी से आईवीआरआई इलाज के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव