कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन टकराए, एक की मौत कई घायल

मुज़फ्फरनगर / मंसूरपुर – नेशनल हाईवे 58 के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में सुबह सवेरे घने कोहरे के कारण ट्रक , डी सी एम , रोडवेज सहित आधा दर्जन वाहन आपस में टकराये जिसके चलते डी सी एम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं अन्य वाहनों में भी आधा दर्जन लोग हल्के फुल्के चोटिल हो गए सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहां मोर्चरी भेज दिया वहीं सभी घायलों को मु नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर हाईवे सुचारू कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे 58 पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के शाहपुर कट के पास आज सवेरे लगभग 6 बजे के आस पास गहरे कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक के आचानक ब्रेक लगने के कारण उसके पीछे चल रहा डी सी एम ट्रक में जा घुसा जिसके चलते डी सी एम चालक दोनों ट्रकों के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।उधर गहरे कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन इन दोनों वाहनों में टकराते चले गए जिसमे आधा दर्जन वाहनों के मुसाफिर भी घायल हो गए।

किसी ने इस घटना की सूचना यूपी 100 डायल सहित थाना मंसूरपुर पुलिस को भी दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के पी एस चाहल दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे और डी सी एम चालक सहित अन्य वाहनों के सभी घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला और उन्हें मु नगर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां डी सी एम चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर बाकी मुसाफिरों को भर्ती कर लिया ।मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान जनपद सहारनपुर के गांव रण्याला दयालपुर थाना नकुड निवासी मनीष पुत्र कश्मीरी सिंह के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के शाहपुर कट पर आये दिन वाहनों की भिड़ंत होती रहती है जो गलत तरीके से बनाया गया है लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया की यहां टोल कर्मियों को यहां कोई संकेतक लगाना चाहिए जिससे हर रोज हो रहे ऐक्सिडेंट से बचा जा सके ।।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *