कोहरे का कहर: नैनीताल हाईवे पर दर्जन भर वाहन टकराए, नर्सिंग की छात्राओं समेत 30 घायल

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे गुरुवार की सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के गांव जादौंपुर के समीप कोहरे के कारण दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में निजी मेडिकल की छात्राओं समेत 30 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के गांव जादोपुर के पास गुरुवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच अंतराल मे हुए हादसे मे 30 से अधिक लोग घायल हो गए है। जिनको पास के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लगभग 12 वाहन आपस में टकराए जाने की बात कही गई है। इन वाहनों में एंबुलेंस और कॉलेज बस भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 30 से ज्यादा घायलों मे 7 छात्र भी है। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुबह करीब 7:15 बजे पहला हादसा हुआ जब नैनीताल की तरफ जा रहे ट्रक की सवारी वाहन से टक्कर हो गई। उसके बाद एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की बस और निजी अस्पताल के एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां पीछे से भिड़ गई। घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। निजी मेडिकल कॉलेज की बस में बैठे पैरा मेडिकल व नर्सिंग के 26 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इस बस को पीछे से ट्रक ने तेज टक्कर मार दी थी। इसमें एक छात्रा मोनिका को बैठाने आए उसके भाई प्रशांत व बस का हेल्पर संजीव को ज्यादा चोट आई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हादसे का पता चला तो कई एंबुलेंस भेजकर सभी 26 छात्र-छात्राओं व बस स्टाफ को भर्ती कर लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 13 छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस जाम को खुलवाने मे जुट गई। घंटे भर बाद रास्ता खुलवा दिया गया। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण वाहन टकराए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *