पूर्णिया/बिहार- पूर्णिया के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सरकार से पूर्णिया एवं कटिहार के किसानों को मकई फसल की क्षति का मुआवजा खेती में आई लागत के अनुकूल देने की मांग की है। पूर्व भाजपा सांसद पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह बिहार के कृषि मंत्री को पत्र लिख कर इस घटना की जानकारी दी है और अपील की है कि जल्द से जल्द मक्का किसानों को इनकी क्षति की पूर्ति की जाये। कहा है कि कोसी नदी महानंदा एवं गंगा नदी के किनारे में बसे पूर्णिया एवं कोसी के किसान का अब एक मात्र प्रमुख फसल मकई रह गया है। जिसके बर्बाद होने से यहां का किसान हताश एवं निराशा भरी जिंदगी जीने को विवश हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि देर से शीतलहर आने के कारण यहां के लगभग किसान के खेतों में लगे अगात किस्म की मकई के भुट्टे में दाना नहीं आने से मकई का फसल बर्बाद हो गया । आपदा विभाग के तरफ से जो किसानों की छति पूर्ति के लिए रकम 13000 रुपये प्रति हेक्टेयर घोषित की गई है वो किसानों की लागत पूंजी से भी कम है। और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि किसान के मकई के खेती के क्षति का मूल्यांकन के साथ-साथ लागत का भी आकलन कराकर मुआवजा दे ताकि किसान फिर से अपने आप को खड़ा कर सके। और आगे बढ़ चढ़ कर पूरे विश्वास के साथ फिर से कृषि कार्य मे जुटे रहे।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार