बरेली। जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोविड-19 के खौफ को तमाम अस्पताल कैश कराने पर तुले हुए हैं। यही नहीं लोगों को कोविड-19 के सेंपलिंग चार्ज के नाम पर अतिरिक्त रुपए वसूले जा रहे हैं। शहर के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टेस्ट के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है। यह जांच शुल्क के अलावा मरीजों से सेंपलिंग लेने के तीन सौ रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज को कोविड-एल 2 अस्पताल बनाया गया है। यहां कोरोना की ट्रूनेट जांच की व्यवस्था है। सरकार की ओर से ट्रूनेट से जांच के लिए 25 सौ रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सेंपलिंग चार्ज के नाम पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त लगाकर 28 सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। जबकि किसी भी तरह की जांच पर सैंपल लेने का शुल्क अलग से कोई प्रावधान नहीं है। साफ है कि कोरोना के खौफ को कैश कराने के लिए मरीजों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव