कोविड सहायता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं थाने में दिये गये ऑक्सीमीटर व मास्क

मझौलिया/बिहार- कोविड सहायता कार्यक्रम के तहत वाल्मीकि विकास मंच चनपटिया इकाई के द्वारा मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मझौलिया थाना में ऑक्सीजन लेवल की जांच करने वाले यंत्र ऑक्सीमीटर तथा वैश्विक आपदा कोविड-19 से बचाव में मुख्य सहायक ट्रिपल लेयर का मास्क का वितरण समन्वयक रविकांत पांडे द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए . सलाम ने वाल्मीकि विकास मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा में इस तरह की सहायता सच्ची मानव सेवा है। इसके संस्थापक पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडे को लाख-लाख बधाई एवं धन्यवाद है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने एवं वैक्सीन लेने की अपील भी की।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल ने कहा कि ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन लेवल जांच करने वाला यंत्र है ।जो मरीजों के लिए अति लाभकारी है। इस मौके पर विनय कुमार तिवारी, लिपिक रविंद्र कुमार भी उपस्थित थे ।इधर मझौलिया थाना में भी वाल्मीकि विकास मंच द्वारा ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई तथा मास्क प्रदान किया गया। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने मंच के कार्यों की सराहना किया तथा बताया कि कोविड-19 से बचाव में सहायक मास्क एवं ऑक्सीमीटर बाल्मीकि विकास मंच द्वारा उपलब्ध कराया गया है जो कि एक सराहनीय पहल है। इस दौरान पुलिसकर्मियों की ऑक्सीजन लेवल की जांच ऑक्सीमीटर से की गई। जिसमें सबसे अच्छा ऑक्सीजन लेवल सहायक रवीश कुमार का 100% एवं धनंजय कुमार का 99% आया। अनुसंधान प्रभारी अशोक साह , ए .एस. आई राजेंद्र यादव, विनोद कुमार वायरलेस ऑपरेटर कृष्ण गिरी चौकीदार उमेश पासवान, राकेश कुमार, विनोद कुमार आदि का भी ऑक्सीजन लेवल जांच किया गया। मंच के समन्वयक रविकांत पांडे ने बताया कि आपदा के समय वाल्मीकि विकास मंच द्वारा गरीब अनाथ असहाय लोगों के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि विकास मंच के संस्थापक पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडे है। जिन्होंने इस मंच के माध्यम से वैश्विक आपदा कोविड-19 के दौर में ऑक्सीमीटर एवं मास्क का वितरण कर जो मानव सेवा किया जा रहा है वह सच्चे रूप में ईश्वर सेवा के समान है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *