कोल्हुओं पर एसडीएम ने मारा छापा, दी चेतावनी

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के हाईवे पर ग्राम गरगड्या में चल रहे कोल्हुओं की भट्टियों में गन्ने की खोई की जगह पुराना कपड़ा, वेस्टेज मोम आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोल्हुओं की चिमनियां जहरीला धुआं उगल रही है। शुक्रवार को एसडीएम उदित पवार ने टीम के साथ छापामारी की तो असलियत सामने आ गई। एक दर्जन से अधिक कोल्हुओं की भट्टियों में गंदा कपड़ा और सड़ा-गला मोम जलता मिला। जिससे उठने वाला धुआं न केवल आसपास के माहौल को प्रदूषित कर रहा है बल्कि फायर स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को काला कर चुका है। एसडीएम की कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में खलबली मच गई। एसडीएम ने बताया कि कोल्हू संचालक लंबे समय से अवैध रूप से गंदा कपड़ा और मोम जलाकर गुड़ तैयार कर रहे हैं। घरेलू कनेक्शन से पावर कोल्हू चलाकर विद्युत चोरी भी कर रहे हैं। इनसे निकलना वाले धुएं से प्रदूषण फैल रहा है। क्षेत्र के लोगों और राहगीरों को परेशानी होती है। मामले में संबंधित संचालकों को चेतावनी दी गई है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *