कोलकाता मे महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध मे आईएमए के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

बरेली। कोलकाता मे जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बरेली आईएमए के डाक्टरों ने हत्या के विरोध मे काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। दस सूत्रीय मांगों को लेकर ईमेल पीएमओ, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध पर गहरी चिंता जताई। आईएमए के अध्यक्ष डा. आरके सिंह ने कहा कि देश भर मे हो रहे विरोध के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही हो रही है। पीड़िता को तुरंत और निष्पक्ष न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टरों की मांगें जल्द पूरी नही की गई तो देशभर के डॉक्टर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। आईएमए की पीआरओ डा. शालिनी ने कहा कि कोलकाता मे कई डॉक्टर और मेडिकल छात्र भूख हड़ताल पर है। इनमें से कई की हालत गंभीर हो चुकी है। इसके बावजूद, पश्चिम बंगाल सरकार डॉक्टरों की न्याय और सुरक्षा की मांगों पर ध्यान नही दे रही है। आईएमए के सभी डॉक्टरों ने पीएमओ को ई-मेल के माध्यम से विरोध की तस्वीरें और डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी दस सूत्रीय मांग पत्र भेज दिया है। इस दौरान आईएमए के सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कामठान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. आशु हिरानी, डॉ. आरके भाष्कर, डॉ. प्रगति अग्रवाल, डॉ. आरजी शर्मा, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. दुष्यंत गुप्ता, डॉ. सोमेश मेहरोत्रा, डॉ. अल्पना गंगवार सहित कई अन्य चिकित्सक भी शामिल थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *