बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र निवासी अधिवक्ता से वादी के विपक्षियों ने मारपीट करके घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर कोतवाली में तहरीर दी गई है। बारादरी के मोहल्ला संजयनगर निवासी एडवोकेट तरुण कुमार पर जिला न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करते हैं। सोमवार दोपहर वह अपने एक वादकार की तारीख के सिलसिले में कोर्ट गए थे। उसी दौरान हजियापुर में रहने वाले वादकारी के आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव