बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला के साथ छेड़खानी कर उसे धमकाने के मामले मे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दे कि थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को एक शिकायत पत्र देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के रहपुरा जागीर गांव के हरिराम ने 31 जुलाई 18 को खेत पर जाते समय छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत उसने अपने सास ससुर व पति से की। ससुर व उसके पति ने हरिराम के पिता से शिकायत की। तब से बह बुराई मारने लगा और 2 अगस्त 18 को जब वह घर से सास ससुर को खाना देने जा रही थी तभी रास्ते मे तलैया के पास गांव के हरिराम व रामचंद्र बुरी नियत से दबोच लिया। जिससे वह दुधमुहे बच्चों को लेकर गिर गई। बच्चे का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। आसपास के लोग आते ही आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। किसी तरह वह थाने व एसएसपी ऑफिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई नही हुई। जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों हरिराम व रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव