बरेली। कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में हजारों मौत होने के बाद मचे हड़कंप से स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में हर स्तर पर कोरोना से बचाव व रोकथाम के प्रयास शासन-प्रशासन स्तर पर तेज कर दिए गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि कोरोना से बचाव, रोकथाम के लिए चिकित्सा व दवा आदि के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश के लगभग 159000 शिक्षमित्रों का 1 दिन का मानदेय लगभग 5 करोड 29 लाख दिए जाने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया है कि देश-प्रदेश के जनमानस के लिए इस संकट की घड़ी में शिक्षामित्र परिवार जनता के साथ खड़ा है। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से फोन पर बात कर मानदेय कटौती हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है। मंत्री जी ने शिक्षामित्रों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। जिला महामंत्री कपिल यादव ने कहा कि ऐसे समय में देश भर में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है और आम जनमानस को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सहयोग के रूप में है।।
– बरेली से कपिल यादव