मझौलिया /बिहार- नोबेल कोरोना वायरस का प्रकोप हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव के लिए लोग उपाय शुरू कर दिए गए हैं। इसी क्रम मे मझौलिया प्रखड़ क्षेत्र के पंचयात बैठनिया भानाचक पंचयात के वार्डसदस्य चंपा देवी द्वारा कोविड 19 के वायरस से बचाव के लिए मॉस्क एवं साबुन का वितरण किया गया।कोरोना से बचाव के लिए टिप्स भी दिए गए ।
प्रत्येक घरो में चार मास्क और दो साबून का वितरण शुरू कर दिया गया हैं। बताते चले कि पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पंचायत में प्रत्येक परिवारों को 100 रूपये के अंदर 4 मास्क और 2 साबून का वितरण करना हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि सभी पंचायतो के मुखिया को पंचम वित्त आयोग के मिली राशि से
साबून और मास्क का वितरण करने तथा पंचायत को सेनेटाइज करने का निर्देश पूर्व में ही दे दिया गया हैं।।
वही वार्ड पुत्र मुकेश कुमार ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए घर में रहे ।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।समय समय से साबुन से हाथ धोते रहे।
आप जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले। जहां भी रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट