*कोविड गाइड लाइन का पालन करें ग्रामीण: शैलेश प्रताप
कसया/ कुशीनगर। पडरौना ब्लाक के ग्रामसभा साखोपार में ग्रामप्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में लगातार गांव में कई टीमें बनाकर सेनेटाइज करने व नालियों में कीटनाशक दवाएं डालने का कार्य चल रहा है। साथ ही लोगों को कोविड गाइड लाइन के पालन की सलाह भी दी जा रही है।
शहरों में तबाही मचाने के बाद कोरोना का रुख गांवों की ओर हो गया है। इस भयावह स्थिति को भांप ग्रामप्रधान श्री सिंह द्वारा गांव की नियमित साफ – सफाई के अलावा मच्छर भगाने हेतु फॉकिंग कराया जा रहा है। ग्रामप्रधान श्री सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोग एक दूसरे का सहयोग करें और मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। दो दिन पहले हुए सेनेटाइजेसन के बाद पुनः सोमवार को गांव को सेनीटाइज किया गया और गांव की नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अलग अलग टोली बनाकर किया गया और नालियों में कीटनाशक दवाएं डाली गयीं।इस अवसर पर मैनेजर सिंह एडीओ पंचायत, एबीपीएसएस प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट, राम बडाई प्रसाद सचिव, असीम कुमार सिंह एडवोकेट, भुवनेश सिंह, शंभू प्रसाद सफाई कर्मी, सुखल राजभर, राघव मद्देशिया, मुन्ना गोड़, चंद्रभूषण दुबे एडवोकेट, कादिर अंसारी, रघुपति प्रसाद, दुर्गा वर्मा, रामप्रताप ओझा, जयराम, शशांक सिंह, त्रिपुरेश सिंह, सत्यम सिंह, वेद प्रकाश चौबे, मनोज सिंह मुन्ना, कौशल सिंह, प्रभुनाथ गोड, मोहन कुमार गोंड आदि मौजूद थे।
– मन्थन चौधरी