बरेली। कोरोना जैसे घातक संक्रमण से पूरा देश प्रभावित है। जिले में इसकी रोकथाम के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सभी विधायकों की विधायक निधि में इसके लिए बदलाव किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव के इंतजाम के लिए माननीयों ने खजाना खोल दिया है। गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए भाजपा के मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा व नवाबगंज क्षेत्र के विधायक केसर सिंह गंगवार ने अपनी अपनी निधि से दस – दस लाख रुपए दिए हैं। विधायकों ने सीडीओ को पत्र लिखकर उन्होंने अपनी अपनी विधायक निधि से दिए गए दस – दस लाख रुपए से संक्रमण की रोकथाम को मास्क अथवा जरूरी दवाएं आदि खरीदने के लिए कहा है।।
– बरेली से कपिल यादव