कोरोना से बचने को लॉक डाउन का करें पालन: संतोष गंगवार व डॉ अरुण कुमार

* कोरोना से बचाओ के लिए घरों में ही रहे।

बरेली- शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और सांसद व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आज प्रेस वार्ता में लोगों से अपील की कि कोरोना बचाव करे। साथ ही और लोगों को जागरूक करें।
पूरी दुनिया में इस समय इसका प्रभाव है यह एक संक्रामक रोग है इसके लक्षण 8 से 10 दिन में पता चलता हैं । लेकिन तब तक संक्रमित व्यक्ति कई अन्य लोगों को संक्रमित कर देता है । इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना और जहां तक संभव हो सके घरों में रहना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज देश में 5865 मामले हैं और प्रदेश में 460 वर्ष से अधिक आयु के लोगों डायबिटीज हार्ट कैंसर तथा सांस के रोगी को बिल्कुल बाहर नहीं निकलना चाहिए उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जो दिहाड़ी मजदूर हैं उनके घर में खाने की परेशानी हो रही है।
उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि भूखे को खाना दो किसी को कम मत होने दो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा के कार्यालय और उनके कार्यालय के सहयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रोटी बैंक का विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक धार्मिक जातीय संगठन समाज सेवी संगठन इंडस्ट्री एसोसिएशन व्यापार मंडल रोटरी क्लब लायंस क्लब और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जिला कार्यसमिति शीलू तथा विशेषकर युवकों ने आपस में मिलकर गली मोहल्लों मलिन बस्तियों तथा दिल्ली से एकदम आई विल को लगातार भोजन कराया जा रहा है।
उन्होंने प्रशंसा कर करते हुए कहा कि वह इन सभी का हाथ जोड़कर नमन करते हैं उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से राशन की दुकान में राशन बांटने पर जनता को काफी लाभ के लिए काफी संख्या में गरीबों को राशन कार्ड कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जो बनवाए जा रहे हैं जो लोग बहुत गरीब है राशन कार्ड जिनके पास नहीं है गाड़ी मजबूर है उनको सरकार की तरफ से ₹1000 की आर्थिक सहायता जा रही है वृद्धावस्था दिव्यांग निराश्रित महिला पेंशन आदि खातों में आ रही है जिन महिलाओं का जन्म खाता है उनमें भी सरकार की ओर से ₹500 की आर्थिक सहायता धंधा सीबीज भेजी जा रही है सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह घर में रहे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और अगर जाना पड़े तो मास्क लगाए बिना घर से बाहर ना निकले अगर निकल ना पड़े तो रुमाल बा दुपट्टा से नाक मुंह ढक कर रखें मास्क को साबुन से धोया जा सकता है बार बार साबुन से धो रहें और समय मुंह पर कपड़ा या रुमाल आवश्यक है उन्होंने कोरोनावायरस स्टाफ टेक्नीशियन सफाई कर्मचारी एंबुलेंस ड्राइवर को नमन करते हुए कहा कि सभी अपने जीवन को खतरे में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों की भी प्रशंसा की और पत्रकारों का भी आभार जताया और कहा कि यह सभी को रोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सभी मुख्यमंत्री कोष में दान दें इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा बंटी ठाकुर आदि मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *