कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, इलाज के पुख्ता हैं इंतजाम

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दिल्ली और आगरा समेत देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद बरेली में भी दहशत है। गुरुवार को डीएम नितीश कुमार और सीएमओ ने प्रेस वार्ता बुलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इलाज के इंतजामों की जानकारी दी।कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण साधारण सर्दी जुकाम और खांसी जैसा होता है। अभी बरेली में इसका कोई खतरा नहीं है 59 लोगों ने पिछले कुछ दिनों में विदेशों की यात्रा की थी। उनमें से 49 की जांच पूरी हो गई है किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं मिला है। बाकी 10 लोग भी कोरोना वायरस के लक्षण शुरुआती जांच में नहीं आए हैं। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बेवजह का पैनिक फैलाकर मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की जा रही है। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ-साथ बरेली के तीनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करा दिए गए हैं। कोरोना वायरस के इलाज की सभी दवाइयां मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ जिला अस्पताल में मौजूद हैं। कंट्रोल रूम एक्टिवेट कर दिया गया है। मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट और एफएसडीए की टीमें जांच करेंगी। इस मौके पर रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज और राजश्री मेडिकल कॉलेज के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा आईएमए के प्रेसिडेंट और दूसरे पदाधिकारी भी शामिल हुए।
0581-2553311 पर करें कॉल
डीएम ने बताया की अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका होने पर 0581-25 53311 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 9997164999 पर भी फोन करके जानकारी दे सकते हैं। हमारी टीम में आधे घंटे के अंदर मौके पर पहुंचकर मरीज की जांच कर लेंगी।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *