कोरोना संक्रमण काल मे बीडीए गरीबों को सस्ते आवास करेगा आवंटन

बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीडीए बिल्डरों के साथ मिलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर 2300 मकान बना रहा है। शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर बनवाए जा रहे इन आवासों के आवंटन कोरोना की वजह से नहीं हो सके थे लेकिन अब फिर से निर्मित आवासों का आवंटन होना है। इसके लिए चार जून की तारीख तय कर दी है। करीब तीन महीने पहले बीडीए पहले चरण में 513 सस्ते आवासों का आवंटन कर चुका है। योजना के तहत पीपीपी मोड पर बीडीए और बिल्डरों ने मिलकर बीसलपुर रोड, सीबीगंज और नैनीताल रोड पर मकान तैयार किए हैं। पंजीकरण कराने वाले लाभार्थियों की सूची का सत्यापन डूडा यानी जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से हो चुका है। हालांकि पहले इस सूची के सत्यापन में देरी की वजह से आवासों का आवंटन नहीं हो पा रहा था। पहले चरण में बीसलपुर रोड पर बनाए गए 258, बिलवा में 196 और सीबीगंज में निर्मित 59 घरों के आवंटन मार्च में हुए थे। उसके बाद अब और आवासों के निर्माण भी पूरे हो चुके हैं। इसलिए नैनीताल रोड पर 59 और रामगंगानगर में आठ आवासों के निर्माण पूरे करा लिए गए हैं। कोरोना काल में गरीबों को राहत देने के लिए बीडीए इन आवासों का आवंटन चार जून को करेगा। कोरोना की वजह से सस्ते मकानों का निर्माण कराने में देरी हुई थी। बिल्डरों का कहना है कि ज्यादातर मजदूरों के वापस लौटने से इन आवासों का निर्माण कराने में दिक्कत आई थी। अब जल्द से जल्द ज्यादा आवास तैयार कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही तीसरे चरण में भी ज्यादा से ज्यादा गरीबों को आवास दिए जाने हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *