बरेली। कोरोना वायरस से जहाँ सम्पूर्ण विश्व चिंतित हैं कि इसके प्रकोप से कैसे देशवासियों को बचाया जाए इसी के मद्देनजर सम्पूर्ण भारत को भी लाॅकडाउन कर दिया गया है ।इसका फिलहाल एक ही बचाव है कि अपने घरों में ही रहे और अपने आप को सुरक्षित रखें।
कोरोना वायरस से इस लडाई में आज लता फाउंडेशन भी आगे आया। लता फाउंडेशन के सदस्यों ने गरीब और जरूरतमंदों में मास्क और सेनिटाइजर बाटे।
संस्था के सदस्य दिग्विजय सिंह ने लोगो को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया, अमित शर्मा ने लोगो से घर से बाहर न निकलने को कहा व पंकज खटवानी ने लोगो को मास्क लगाने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया।