बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस को लेकर परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों व बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को बीमारी के बारे में जानकारी दी गई है।अभिभावकों को भी जागरूक किया गया है। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभयराजपुर के अभिभावकों व बच्चो के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया। इंचार्ज अध्यापक नीरज वर्मा ने कहा कि बचाव ही अच्छा रास्ता है। इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की भी अपील की गई। इसके अलावा शैक्षिक सपोर्ट सामग्री भी बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बच्चे लाभान्वित भी हो रहे हैं।।
– बरेली से कपिल यादव