*युद्ध स्तर पर पंचायत में सैनेटाइजेर का छिड़काव करा रहे है मुखिया पुत्र
बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड के चनायनबांध पंचायत की मुखिया कंचन शाही द्वारा स्वयम के खर्चे से पंचायत को सैनेटाइजेर कराया जा रहा है । इस पंचायत में कुल 14 वार्ड है जिसमे से मुखिया पुत्र मिंकु शाही की देखरेख में वार्ड नम्बर 5,6,9,10,11,12,13,14 में बिलीचिंग पावडर ,फिनाइल , तथा सैनेटाइजेर का छिड़काव कराया जा चुका है । शेष वार्डो में युद्ध स्तर पर छिड़काव जारी है।मुखिया कंचन शाही ने बताया कि 15 से 20 दिनों के अंदर एक बार फिर से पंचायत में सैनेटाइजेर का छिड़काव कराया जाएगा । मुखिया ने बिहार सरकार से मनरेगा योजना के तहत अपने पंचायत में प्रति दिन 20 मजदूरों को काम कराने देने कि अनुमति मांगी है । और पूरी तरह शोशल डिस्टनसिंग के अनुपालन की बात कही है । इससे गरीब मजदूरों को काफी राहत पहुंच सकती है । मुखिया पुत्र मिकु शाही ने बताया कि सैनेटाइजेर की निर्माण में 1 हजार लीटर पानी ,25 किलोग्राम बिलीचिंग पावडर, अढ़ाई लीटर फिनाइल तथा 1 लीटर सैनेटाइजेर मिला कर इस घोल को तैयार किया जा रहा है । घर, नाली , पास पड़ोस तथा सड़को के दोनों किनारे हो रहे छिड़काव से ग्रामीणों में हर्ष है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट