हरदोई -कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हरदोई जिला जेल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।जेल में नए आने वाले बंदियों और कर्मचारियों की पूरी बॉडी सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइज चेम्बर बनाया गया है।यहां आने वाले बंदी व कर्मचारी की पहले पूरी बॉडी सेनेटाइज होगी उसके बाद वह अंदर जाएंगे।
जेल में बंद कैदियों के बीच भी महामारी फैलने की आशंका को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें समय-समय पर हाथ साफ करने और साफ रहने के लिए कहा जा रहा है।जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं, उसको ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है कि यहां सेनेटाइज चेम्बर बनाया जाए।
– हरदोई से आशीष सिंह