लखनऊ-कोरोना से लड़ाई में उत्तर प्रदेश ने एक और रिकार्ड कायम किया है. 30 सितम्बर के ताजा आंकड़े के अनुसार यूपी में कोरोना जांच की संख्या 1 करोड़ पहुंच गई है. पूरे देश में ये सबसे ज्यादा है. जाहिर है यूपी ने वो कलंक धो दिया है, जब कहा जाता था कि इतने बड़े प्रदेश में इतनी कम जांचें की जा रही हैं. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरने के लिए मुद्दा भी बनाया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव आलोक कुमार ने ये जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है कि प्रदेश में जांचों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. साथ ही साथ सुकून की बात ये है कि इतनी जांचों के बावजूद प्रदेश में संक्रमण दर 4 फीसदी ही बना हुआ है. यानी बीमारी के बेतहाशा फैलने की कोई बात नही है. जहां पहले अंदेशा जताया जा रहा था कि जैसे-जैसे जांच की रफ्तार बढ़ेगी वैसे-वैसे संक्रमण के मामले भी बढ़े हुए सामने आयेंगे. लेकिन, सरकार के लिए तसल्ली की बात ये है कि जांचों की संख्या बढ़ाये जाने के बाद भी संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है.