कोरोना मुक्त क्षेत्र को बनाएं लक्ष्य

  • सहारनपुर- नागल सहारनपुर जनपद के नागल विकास खंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले व महामारी से अप्रत्याशित रूप से होने वाली मौत के आंकड़े,जहां एक और आमजन को चिंतित करने वाली बात है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों में हुई कुछ मौतों के मामले में देखा गया है कि इस तरह के मरीज की मौत, सामान्य कोरोना रोगी की मौत से अलग हटकर बहुत थोड़े से समय में हुई है। यह घटनाक्रम एक तरह से चौका देने वाला है। स्वास्थ्य सूत्रों की मानें, तो इस क्षेत्र के मामले देशभर से अलग हटकर कुछ अलग तरह के हैं, यहां रोगी को महामारी ने बहुत थोड़े से समय में ही अपने आगोश में ले लिया। कोरोना जांच को लेकर बरती जा रही उदासीनता भी इसका एक बड़ा कारण है। क्षेत्र में महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों को सामने आना होगा, जांच का दायरा बढ़ने से ही नागरिक जानलेवा संक्रमण से बच सकेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि स्वास्थ्य विभाग पूरी सक्रियता से से कोराना से राहत दिलाने में जुटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बेहतर होगा कि सभी लोग जांच के मामले में स्वयं सामने आएं। क्षेत्रीय पत्रकार बंधु सामाजिक, व्यापारी एवं अन्य संगठनों के साथ -साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी जनता में कोरोना जांच के लिए जागरूकता का अभियान चलाएं। बहुत से संक्रमित व्यक्ति आपके और हमारे बहुत नजदीक हो सकते हैं , उनकी पहचान जांच से ही होगी। यह कहने में भी कोई संकोच नहीं है कि बहुत से संक्रमित लोग अपने आप को छुपाए हुए हैं। यह भी बताया जाता है कि क्षेत्र में कुछ पूरे के पूरे परिवार ही संक्रमित हैं ,लेकिन किन्हीं कारणों से जांच से बच रहे हैं।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नागल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विकास पाल से जब जनहित के इस मुद्दे पर इस सँवाददाता ने बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सैंपलिंग के लिए हर समय तत्पर हैं। वास्तव में युवा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास पाल,डॉक्टर डीएस चौधरी व उनकी टीम कोरोना संकटकाल में हर कसौटी पर खरी साबित हुई है। क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख मा.विजेन्द्रसिंह चौधरी, सेवा भारती के जिला सँयोजक सुनील कुमार व गणमान्य नागरिकों की ओर से सामूहिक अपील की जाती है कि जो नागरिक कोरोना जांच से वंचित हैं, कृपया अपने व क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य हित में यथासमय अपनी कोरोना जांच कराएं।
  • – सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *