बरेली। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए बरेली मण्डल के माध्यमिक विधालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के स्वयंसेवकों, प्रधानाचार्यो व कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के लॉकडाउन में घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिनग के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा करने में शासन और प्रशासन का सहयोग करने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मण्डल डॉ प्रदीप कुमार ने बधाई दी है। वे प्रतिदिन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना रोकने के लिये की गई व्यक्तिगत अपील,व्हाटसअप अपील, फेसबुक अपील, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया पर की गई प्रतिदिन की अपीलों की मानरिंटिग कर रहे है। मण्डल की सभी इकाइयों के स्वयं सेवकों की सूची राज्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेज दी गयी है। मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों की इकाइयों से सहमति ले ली गयी है। उन्होंने मीडिया के पत्रकार बन्धुओ के द्वारा राष्ट्रीय आपदा पर स्वयं सेवकों के प्रयासों को समाचार पत्रों में जगह देने पर आभार व्यक्त किया और कहा सभी का शासन और प्रशासन को इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सावधानी ही इस रोग से बचने का सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जा रहे इस रोग के प्रति जागरूकता अभियान की सराहना की, और लोगों से अपील की है कि अफवाहों को ना तो फैलाएं और ना ही फैलने दें। सरकार का कदम से कदम मिलाकर सभी सहयोग करें।डी डी आर ऑफिस के सीनियर स्टेनों मनीष यादव जी पृथ्वी इनकी आख्या उत्तर प्रदेश शासन को भेज रहे हैं। इस कार्य में जीजीआईसी बरेली की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत जन जागरूकता अभियान में विशेष कार्य कर रही हैं तथा मीरगंज में राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा के द्वारा कोरोना माहवारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बरेली मंडल की सभी इकाइयां बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रही है एनएसएस अपनी महत्ता सिद्ध करता दिखाई दे रहा है।।
– बरेली से कपिल यादव