कोरोना महामारी के बावजूद रुड़की क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी

हरिद्वार/रुड़की।कोरोना महामारी के बावजूद नगर व रुड़की क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है।

विभिन्न क्षेत्रों में गोकुलनाथ श्री कृष्ण की झांकियां प्रदर्शित की जा रही है।भक्तगणों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बनता है।श्रद्धालु अपने-अपने परिवार के साथ विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण की झांकियां देखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां देखने के लिए उत्साहित है।अंतरराष्ट्रीय कवि व शायर अफजल मंगलौरी ने कहा श्री कृष्ण हमारी जहां धार्मिक आस्थाओं का केंद्र बिंदु है वहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी एक हिस्सा है।उन्होंने कहा कि विभिन्न कवियों,शायरों व बुद्धिजीवियों ने श्री कृष्ण के लिए जो रचनाएं रचित की हैं वह हमारी गंगाजमुनी तहजीब का भी हिस्सा हैं,जिसमें विशेष रूप से लोककवि नजीर अकबराबादी एवं रसखान की कृष्ण भक्ति पर आधारित रचनाएं आज भी सर्वमान्य है।रुड़की मेयर गौरव गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा की तथा नगर के विभिन्न वार्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से करवाई।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर स्ट्रीट लाइट सफाई व्यवस्था विशेष रुप से ध्यान रखा गया है।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में पंडालों में विशेष व्यवस्था की गई है।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *