बरेली। पांच अप्रैल को रात के नौ बजे बिजली बंद कर घर के दरवाजे और बालकनी में दीया जलाने/मोबाइल टार्च जलाने की पीएम की अपील पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने पीएम की अपील को कोरोना संक्रमण को रोकने व नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में सफल रामवाण बताया है। कहा यह पहल कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा प्रदान कर उन्हें लॉक डाउन के अवसाद से बाहर निकालेगा। विश्व हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल प्रधानमंत्री की बातों को भारत का हर व्यक्ति गंभीरता से लेता है। उन्होंने कहा कि हमारी बातें अक्सर इस संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों से होती रहती है। वे कहते है कि लोगों के इस तरह से अभिवादन करने एवं प्रधानमंत्री के द्वारा हम लोगों का उत्साहवर्धन करने से हिम्मत बढ़ जाती है। पांच अप्रैल को दिया जलाने से देश में इस लड़ाई के प्रति एकजुटता का संदेश जाएगा। लड़ाई लड़ने में हिम्मत दुगुनी होगी।।
– बरेली से कपिल यादव