बरेली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में प्रवीण जन कल्याण समिति पिछले 15 वर्षों से समाज हित में कार्य करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। प्रवीण जन कल्याण समिति की सचिव प्रवीण भंडारी भी अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ ऐसे समय में समाज हित प्रयासों में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर खुद के द्वारा सिले गए अपने हाथों से बनाए हुए मास्क का वितरण भी लोगों में किया जा रहा है। उनके द्वारा उठाया गया यह कदम कोरोना महामारी आपदा के समय हम सभी को एक दूसरे के प्रति सहयोग करने की पूर्ण आवश्यकता को दर्शाता है। प्रवीण भंडारी के अनुसार समाज को किए जा रहे इन प्रयासों में उनके पुत्र अर्जुन भंडारी का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त है एवं उनकी संस्था सिर्फ इस महामारी के समय ही नहीं बल्कि हमेशा ही गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य करती रही है और आगे भी समाज हित में अपने प्रयास जारी रखेगी।।
बरेली से कपिल यादव