उत्तराखंड/ पौड़ी गढ़वाल- नगर पंचायत सतपुली में विगत 1 सप्ताह में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर नगर पंचायत सतपुली एवं व्यापार संघ के द्वारा 3 दिन के लिए बाजार बंद किया गया जिसके तहत आज पहले दिन सभी व्यापारियों ने बाजार बंद का समर्थन कर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे साथ ही नगर पंचायत के द्वारा बाजार बंदी के दौरान सेनीटाइज का छिड़काव कार पूरे बाजार भर में सेंटेंस किया गया बाजार आज शुक्रवार कल शनिवार और परसों रविवार तक बंद रहेगा
आपको बताते चलें कि सतपुली थाने में शनिवार को एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया तथा रविवार को हंस हॉस्पिटल चमोली सेंड में तीन नर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई साथ ही सोमवार देर शाम को सतपुली निवासी के कोरोना पॉजिटिव आने से नगर पंचायत मुस्तैद नजर आई जिसे देखते हुए नगर पंचायत द्वारा 3 दिन के लिए मार्केट बंद का आह्वान किया गया जिसका समर्थन पूरी नगर पंचायत सतपुली व्यापार मंडल के द्वारा समर्थन दिया गया और इस दौरान पूरे नगर पंचायत सतपुली में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज का छिड़काव कर सतपुली में सफाई अभियान भी चला गया
बात पते की है कि कुछ दुकानदार बन्द की धज्जियां उड़ा रहे थे जिनमें होटल और कुछ बड़े दुकानदार थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल