बरेली। सरकारी प्राइमरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं अब 23 से 28 मार्च के बीच होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सभी स्कूलों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर दिया।इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने आदेश जारी कर वार्षिक परीक्षाओं को 23 मार्च से शुरू कराने का आदेश दिया है। अभी यह परीक्षा है 16 मार्च से 23 मार्च के बीच करवाई जानी थी। स्कूलों में कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इससे बचाव संबंधी पोस्टर हर स्कूल में लगाया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।।
– बरेली से कपिल यादव