बरेली। सरकार के पूरे देश में कोरोना के मरीज हो का मुफ्त इलाज करा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को अच्छी तनख्वाह भी दे रही है। बावजूद इसके सरकारी अस्पताल में लोगों से वसूली हो रही है। कोरोना की जांच जल्दी कराने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। ऐसे में संपन्न परिवार के लोग तो दो रिश्वत देकर जल्दी जांच करा ले रहे हैं और गरीबों के कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे। बहीं नकटिया के बाबू खां ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ गोरखपुर में मजदूरी करते थे। बुधवार की रात बस बरेली लौटते ही तीन सौ बेड हॉस्पिटल में जांच कराने के लिए लाइन में लग गए थे। गेटमैन ने अस्पताल के अंदर बैठने को जगह देने के लिए पहले दो सौ रुपए लिए। उसके बाद ही अंदर जाने दिया तब से लाइन में लगे हैं। गुरुवार की सुबह 11 बजे तक उनका चेकअप शुरू नहीं हो सका था। हजियापुर के वाहिद ने बताया कि उनके परिवार के बारह लोग देवरिया में बिजली का काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से वहां दिक्कत हो रही थी। यहां हजियापुर में उनका पैतृक मकान है। गुरुवार की सुबह छह बजे बस से बरेली पहुंचे। हजियापुर पहुंचे तो मोहल्ले वालों ने उनको घर पर नहीं आने दिया कहा कि पहले तीन सौ बेड अस्पताल में जाकर जांच कराओ। जांच कराने के लिए तुरंत अस्पताल पहुंच गए। यहां लंबी लाइन में लग गए। इस बीच एक युवक उनके पास आया उसने कहा कि वह अस्पताल का स्टाफ है। सबसे पहले उनके परिवार के लोगों का चेकअप करा देगा। इसके बदले उसे दो हजार रुपए देने होंगे। उन्होंने उसी वक्त पांच सौ रुपये एडवांस दे दिए। अब पंद्रह सौ रुपए जांच पूरी होने के बाद देने हैं। यहां अस्पताल के आस पास कोई भी चाय व नाश्ता की दुकान नहीं है। इस वजह से भी चाय पानी नहीं मिल पा रहा है। फरीदपुर के परा मोहल्ले के हसीब ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे अब दिल्ली में मजदूरी नहीं मिल रही है किसी तरह बस के किराए की व्यवस्था करके परिवार के आठ लोगों के साथ बरेली लौटे हैं। यहां घर पहुंचने पर मोहल्ले वालों ने उन्हें वापस भेज दिया। कहने लगे पहले जांच कराकर आओ। वह तीन सौ बैड हॉस्पिटल पहुंचे तो यहां एक युवक ने कहा कि हर व्यक्ति की जल्दी जांच कराने के लिए दो सौ रुपये खर्च करने होंगे। अब हमारे पास जल्दी चेकअप कराने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में लाइन में लगकर नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही चेकअप कराकर घर जाएंगे और कहा कि बुधवार से भूखे हैं खाना खाने तक को पैसे नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव